नालसा साथी अभियान की समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम हरदोई उ०प्र० में हुआ सम्पन्न।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं मा0 जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्री संजीव शुक्ला के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज दिनांक 23/05/2025 को अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र प्रताप द्वारा नालसा साथी अभियान के अंतर्गत गठित समिति के सदस्यों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अपने विश्राम कक्ष में किया गया। अपर जिला जज द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में समिति के सदस्यों को नालसा साथी अभियान के विषय मे जानकारी देते हुये बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार के लिए सर्वेक्षण, कानूनी सहायता और कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर निराश्रित बच्चों की पहचान कर उन्हें सहायता प्रदान किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। अपर जिला जज ने बताया कि 26 मई से 26 जून तक 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का आधार सर्वे का कार्य समिति के सदस्यों द्वारा किया जाएगा तथा 27 जून से 5 अगस्त तक कैम्प लगाकर बच्चों के आधार बनवाने का कार्य किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिप्टी सी0एम0ओ0 डॉ0 पंकज मिश्रा, तहसीलदार सदर सचिन्द्र कुमार शुक्ला, तहसीलदार संडीला, आकांक्षा जोशी, तहसीलदार शाहाबाद अजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, पैनल लॉयर श्रीकांत तिवारी, रमेश चन्द्र, परा विधिक स्वयं सेवक दिनेश, रामकिशोर, रंधीर, रईस पाल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment