मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इसलिए नहीं कि उसमें खुद शिवराज चौहान हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि उसमें उनके साथ एक ‘चोर’ दिखाई दे रहा है. वो ठीक उनकी बगल में बैठा है. और सिर्फ बैठा नहीं है, बंदे ने प्रदेश के सीएम के साथ सेल्फी ली और उनकी शाबाशी भी ले गया. वाकया शनिवार, 15 अप्रैल को सीधी जिले के गोतरा गांव का है. शिवराज सिंह चौहान यहां भू अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे. वायरल तस्वीर इसी कार्यक्रम की है. दरअसल, कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब सामूहिक भोज पंगत चल रही थी, उसी समय मुख्यमंत्री की बगल में एक युवक आकर बैठ गया. उसने सीएम के साथ खाना खाया. सेल्फी भी खींच डाली. सेल्फी लेने पर मुख्यमंत्री ने युवक की पीठ भी थपथपाई. हालांकि, ये मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला है. लेकिन चर्चा इस बात की हो रही है कि ये युवक तो चोरी के केस में आरोपी है. फोटो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह, सांसद रीति पाठक और क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम भी शामिल थे. सीएम के पंगत में खाना खाते समय भी ये लोग उनके साथ है. उन सबके बीच ये युवक स्वादिष्ट पकवान का मजा भी ले गया और सीएम के साथ सेल्फी लेने का अभिमान भी. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स का नाम अरविंद गुप्ता बताया जा रहा है. वो लकड़ी चोरी के आरोप में 8 अप्रैल को जेल जा चुका है. 10 अप्रैल को रिहा हो गया था. “7 अप्रैल को अरविंद गुप्ता और जयप्रकाश गुप्ता बाइक में लकड़ी लेकर जा रहे थे, तभी पकड़े गए. पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों पवन सिंह नाम के व्यक्ति के घर से लकड़ी ले जा रहे थे. वन विभाग की टीम ने छापा मारकर पवन सिंह के घर से 43 लकड़ियां जब्त की थीं. 8 अप्रैल को अरविंद गुप्ता और जयप्रकाश गुप्ता को न्यायालय में पेश किया गया. वहां से उन्हें 2 दिन के लिए जेल भेज दिया गया. 10 अप्रैल को वो जेल से रिहा होकर बाहर आया है. वायरल हो रही तस्वीर में वो व्यक्ति अरविंद गुप्ता ही है जो मुख्यमंत्री के बगल में बैठकर खाना खा रहा है.”एक रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के 142 लाभार्थियों में से एक था. उसको भी प्लॉट का पट्टा दिया गया है.
द दस्तक 24
अर्पित यादव