सिद्धार्थनगर रात साढ़े 11 बजे थाना शोहरतगढ अंतर्गत निर्धारित प्वांइट पर जा रही PRV1500 की टीम द्वारा अनियन्त्रित होकर सडक के किनारे बह रही नहर में पलटी स्कार्पियों के अंदर से चिल्लाने की आवाज सुनकर अपनी जान की परवाह किये बिना अँधेरे में नहर में उतरकर स्कार्पियों के शीशे को तोडकर चार लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया व सभी को प्राथमिक उपचार देकर थाना प्रभारी शोहरतगढ को मामले की जानकारी दी व क्रेन के माध्यम से नहर मे से गाडी को बाहर निकाला गया । उक्त सराहनीय कार्य के लिए श्री अशोक कुमार सिंह, एडीजी 112 द्वारा पीआरवी 1500 के कार्य की सराहना करते हुए 28,000 रूपये पुरस्कार की घोषणा की I पीआरवी 1500 पर तैनात मुख्य आरक्षी खरविन्द सरोज को 10,000 रूपये, आरक्षी दिग्विजय, महिला आरक्षी जूही सिंह व किरन यादव को 5000 रूपये और होमगार्ड पायलट फूलचंद चौधरी को 3000 रूपये पुरस्कार की घोषणा की गई I