‘कुत्ते का दुम टेढ़ा का टेढ़ा ही रहता है’। उम्मीद करते हैं की वे इस पूरे किस्से से कुछ सीखें।’ : यूट्यूबर अरुण माशेट्टी

यूट्यूबर अरुण माशेट्टी की मानें तो मुनव्वर फारुकी ने भले ही ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली हो, लेकिन शो के दौरान उनकी पर्सनल लाइफ का रियलिटी चेक होना बहुत जरुरी था। बता दें, अरुण शो के टॉप 5 में शामिल थे।अरुण ने मुनव्वर और अपने गेम से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की।
मुनव्वर के ट्रॉफी जीतने पर अरुण कहते हैं, ‘सच्चाई ये है की मुनव्वर की जीत उसके फैंस की वजह से हुई है। इस बात में कोई दो राय नहीं की वो लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा। लेकिन कहीं न कहीं इस शो में उसे एक रियलिटी चेक जरूर मिला है जोकि बहुत जरूरी था। इससे पहले उसके पैर जमीन पर नहीं थे।
अगर वो फिर से वही गलती करते हैं तो समझ जाना – ‘कुत्ते का दुम टेढ़ा का टेढ़ा ही रहता है’। उम्मीद करते हैं की वे इस पूरे किस्से से कुछ सीखें।’
शो में मौजूद कई कंटेस्टेंट का मानना था कि अरुण टॉप 5 में शामिल होने के योग्य नहीं थे। इस बारे में अरुण ने कहा, ‘ऑडियंस को मेरी रियल पर्सनालिटी पसंद आई। घर में किसी एक ने भी रियल रिश्ता नहीं बनाया, लेकिन मैं और तहलका ने जिंदगी भर का रिश्ता बनाकर निकले। अंदर दोगलेपन वाले लोग हैं, उनसे मुझे कोई रिश्ता नहीं रखना था।
मुझे फेक बनना नहीं आता। घर के अंदर कई लोग मुझसे नफरत करते थे लेकिन इसके बावजूद मैंने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई। मुझे इस बात की बहुत खुशी है।’
जल्द ही, अरुण और उनके दोस्त तहलका एक साथ सेलिब्रिटी बेस्ड शो शुरू करने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं और तहलका एक जान दो जिस्म जैसे हैं। दोनों का प्रोफेशन एक ही है और इसलिए जब भी मौका मिलेगा हम एक दूसरे के साथ काम करेंगे। हम एक साथ मिलकर पॉडकास्ट शुरू करेंगे जिसमें हम अलग-अलग सेलिब्रिटी को बुलाएंगे।’
बता दें, मुनव्वर ने अभिषेक कुमार को पीछे छोड़कर विनर का ताज पहना। उन्हें 50 लाख रुपये बतौर राशि हासिल हुई, और वह एक ब्रैंड न्यू कार भी अपने साथ ले गए।