विशेष सचिव ने समस्त प्रधानाचार्य, राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को संस्थान में रिक्त सीटों की व्यवसायवार स्थिति की सूचना सार्वजनिक सूचना पट पर प्रदर्शित करने हेतु  निर्देशित किया है


प्रयागराज : दिनांक 18 अक्टूबर 2021 राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा प्रदेश में चल रहे राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई0टी0आई0) में सत्र 2021 के तृतीय चरण चयन सूची से 16 अक्टूबर 2021 तक प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है। पूर्व निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया-2021 के अनुसार तृतीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अभ्यर्थी से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने तथा राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु नवीन आवेदनकर्ताओं से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग /अधिशासी निदेशक, एससीवीटी श्री हरिकेश चौरसिया ने बताया कि तृतीय चरण प्रवेश के उपरान्त अवशेष सीटों की सूचना जनपदवार/संस्थानवार/व्यवसायवार/     पाठ्यक्रमवार परिषद की वेबसाइट पर अथवा जनपद के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य/कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। प्रवेश पंजीकरण शुल्क  सामान्य/पिछड़ा वर्ग हेतु शुल्क 250 रूपये, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शुल्क 150 रूपये है। उपरोक्त प्रक्रिया 19 अक्टूबर 2021 की प्रातः से 22 अक्टूबर 2021 की रात्रि 12.00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

विशेष सचिव ने समस्त प्रधानाचार्य, राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को संस्थान में रिक्त सीटों की व्यवसायवार स्थिति की सूचना सार्वजनिक सूचना पट पर प्रदर्शित करने हेतु  निर्देशित किया है। विशेष सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी के लिए वेबसाइट www.scvtup.in पर चौथे चरण के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी द्वारा नवीन विकल्पों के लिए आनलाइन आवेदन तथा चौथे चरण के लिए नवीन अभ्यर्थी द्वारा आवेदन तथा रिक्त सीटों का विवरण नाम से लिंक उपलब्ध है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण में अचयनित अभ्यर्थी तथा उक्त चरण में चयनित परन्तु प्रवेश से वंचित समस्त अभ्यर्थी उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण संख्या एवं जन्म तिथि प्रविष्ट कर आवेदन पत्र में जनपद स्तर पर प्रवेश हेतु इच्छित संस्थान एवं रिक्त व्यवसायों का विकल्प, लिंग व उपवर्ग को पुनः पंजीकृत करा सकते है। पुनरीक्षित विकल्प पंजीकृत न कराये जाने की दशा में अभ्यर्थी द्वारा मूल आवेदन में प्रस्तुत किये गये विकल्प अनुसार चतुर्थ चरण की सीट आवंटन प्रक्रिया में सम्मिलित कर लिया जायेगा। 
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858