डलमऊ/ रायबरेली: ईएमटी, पायलट व आशा बहू की सूझबूझ के चलते एक गर्भवती को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया और जच्चा एवं बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया गया गुण्दापुर, गोविंदपुर भीरा गांव निवासी घनश्याम की पत्नी अनिता को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस को फोन किया मौके पर पहुंची एंबुलेंस गर्भवती को लेकर अस्पताल जा रहे थे तभी रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी ई एम टी पंकज कुमार व पायलट आकाश सिंह व आशा बहू सरोज कुमारी की सूझबूझ के चलते एंबुलेंस को रोककर सुरक्षित प्रसव कराया गया और प्रसव उपरांत जच्चा एवं बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने जच्चा और बच्चे को स्वस्थ बताया है।