वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिसबेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 156 रन चाहिए।
टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 60 रन बना लिए है। स्टीव स्मिथ 33 रन और कैमरन ग्रीन 9 रन बना कर नाबाद हैं।
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज 193 रन पर ऑलआउट हो गया और कंगारुओ को 216 रन का टारगेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन और जोश हेजलवुड को 3-3 विकेट मिले।
वेस्टइंडीज ने 13/1 स्कोर के आगे बल्लेबाजी को दूसरे दिन आगे बढ़ाया। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 16 रन बना कर आउट हुए। उन्होंने किर्क मैकेंजी के साथ 50 रन की साझेदारी की। मैकेंजी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। उनके विकेट के बाद बाद वेस्टइंडीज का बैटिंग ऑर्डर बिखर गया। एलिक एथनॉज 35 रन, जस्टिन ग्रीव्स 33 रन, केवेम हॉज 28 रन और जोशुआ डा सिल्वा 7 रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं, अल्जारी जोसेफ 0 रन, केमार रोच 1 रन और शमार जोसेफ 3 रन ही बना सके। केविन सिंक्लेयर 14 रन बना कर नाबाद रहे।ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड और नाथन लायन को 3-3 विकेट मिले। वहीं, कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क को 1-1 विकेट हासिल हुआ। हेजलवुड ने तेगनारायण चंद्रपॉल, ग्रीव्स और अल्जारी जोसेफ का विकेट लिया। वहीं, लायन ने कप्तान मैकेंजी, एथनॉज और रोच को चलता किया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने पारी की शुरुआत की। ख्वाजा छठे ओवर में अल्जारी जोसेफ का शिकार बने और 10 रन ही बना सके। वहीं, मार्नस लाबुशेन 9 रन बना कर आउठ हुए, ग्रीव्स ने उनका विकेट लिया। स्मिथ 33 रन और कैमरन ग्रीन 9 रन बना कर नाबाद है।पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से स्टार्क ने 4 और हेजलवुड ने 2 विकेट लिए। एक-एक विकेट पैट कमिंस और नाथन लायन को भी मिला। 2 टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। टीम ने पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता था।वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 13 रन बनाए। दिन के तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 289/9 के स्कोर पर पहली पारी घोषित कर दी