भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से केप टाउन में

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से केप टाउन में खेला जाएगा। न्यूलैंड्स मैदान में मुकाबला दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा।
साउथ अफ्रीका पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। लिहाजा भारतीय टीम को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। दोनों ही टीमों के लिए मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी अहम है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 15 टेस्ट सीरीज खेली गईं। 4 सीरीज भारत ने जीती, जबकि 8 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली और 3 सीरीज ड्रॉ रहीं। दोनों टीमों के बीच ओवरऑल 43 टेस्ट खेले गए। भारत ने 15 और साउथ अफ्रीका ने 18 मुकाबले जीते, जबकि 10 टेस्ट ड्रॉ रहे।
भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर है। इसकी शुरुआत टी-20 सीरीज से हुई। तीन मैचों की यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। इसके बाद वनडे सीरीज खेली गई, जो टीम इंडिया ने 2-1 से जीती। आज से दौरे का आखिरी मुकाबला शुरू होगा।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस सीरीज के टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने पहले मैच की दोनों परियों में 114 रन बनाए थे। इतना ही नहीं कोहली साल 2023 के भी टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। सीरीज में टीम के टॉप विकेटटेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। उन्होंने पिछले मैच में चार विकेट लिए थे।
केप टाउन टेस्ट में टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में बदलाव देखा जा सकता है। तेज गेंदबाज आवेश खान को डेब्यू का मौका मिल सकता है। वहीं पहले टेस्ट में इंजर्ड रवींद्र जडेजा दूसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन की जगह ले सकते हैं।
साउथ अफ्रीका की ओर से इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन डीन एल्गर ने बनाए हैं। उन्होंने पहले मैच में एक शतक की मदद से 185 रन बनाए थे। एल्गर के करियर का यह आखिरी टेस्ट भी है। वह ही चोटिल टेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालेंगे। टीम के लिए पहले मैच में सबसे ज्यादा 7 विकेट डेब्यूटांट नांद्रे बर्गर ने लिए थे।
केप टाउन स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के अनुकूल मानी जाती है। न्यूलैंड्स स्टेडियम में कुल 59 टेस्ट मैच खेले गए। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 23 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 25 मैच जीते हैं। जबकि 11 मैच ड्रॉ भी रहे।
टीम इंडिया को केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में पहली जीत की तलाश है। टीम ने यहां 6 टेस्ट खेले, उन्हें 4 में हार मिली और महज 2 मुकाबले ड्रॉ रहे। भारत ने 2 टेस्ट महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में ड्रॉ कराए।
टीम को विराट कोहली की कप्तानी में 2 बार हार मिली, जबकि एक-एक बार राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदलुकर की कप्तानी में भी टीम को हार मिली। भारत ने यहां अपना आखिरी टेस्ट मैच 2022 में खेला था, जिसमें उसे 7 विकेट से हार मिली थी।
केप टाउन में बुधवार को मौसम को लेकर अच्छी खबर है। आज यहां बारिश कोई आशंका नहीं है। हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी। तापमान 19 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान।
साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर।