महाराष्ट्र में खराब सड़क निर्माण का एक गंभीर मामला सामने आया है जहां लोगों ने अपने हाथों से चादर की तरह सड़क उठाकर ठेकेदार के भ्रष्टाचार की पोल खोल दी. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह मामाला महाराष्ट्र के जालना जिले का बताया जा रहा है. लोग इसे भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा बताकर प्रशासन तक पर सवाल उठा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीण लोग नई बनी सड़क को किसी चादर या चटाई की तरह आसानी से उठाकर पलट देते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो महाराष्ट्र के जालना जिले के अंबाद तालुका का है. सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदार राना ठाकुर पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि ठेकेदार ने सड़क बनाने में ख़ूब भ्रष्टाचार किया है. बता दें कि सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराया गया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि लोगों ने सड़क को हाथ से ही उठा लिया है, मानो कोई कारपेट बिछा हो. ग्रामीण का आरोप लगा रहे हैं कि ठेकेदार राना ठाकुर ने बहुत बेकार काम करते हुए भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार कर दी है.