यूपी में 2024 से पहले बीजेपी में विपक्षी दलों के नेताओं के जॉइनिंग का सिलसिला शुरू

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी में विपक्षी दलों के नेताओं के जॉइनिंग का सिलसिला शुरू हो गया है। वही आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित भाजपा कार्यालय में सपा, बसपा और राष्ट्रीय लोकदल के कई बड़े नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा। प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के मौजूदगी में जॉइनिंग प्रक्रिया को पूरा कराया गया।
विपक्षी दलों के कई बड़े नेताओं ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया । जिसमेंबहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद नरेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा (मीरजापुर), समाजवादी पार्टी से पूर्व राज्यसभा सदस्य व पूर्व एमएलसी बनवारी लाल (लखनऊ), समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी व पूर्व चेयरमैन यूपीसीएलडीएफ कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह (जौनपुर), राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह (पीलीभीत), युवक कांगेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री कुंवर अवधेश प्रताप सिंह (सीतापुर), रिटार्यड जज अशोक कुमार सिंह कुशवाहा (देवरिया), सेवा निवृत्त न्यायाधीश रमेश चन्द्र दिवाकर (बुलन्दशहर), बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष महादीन गौतम (लखनऊ), जिला पंचायतराज अधिकारी उमाशंकर मिश्र (सिद्धार्थनगर) ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
इसके साथ ही राष्ट्रीय लोकदल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ महमूद समेत आरएलडी के बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों तथा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास के साथ काम कर रहे है और उनकी प्राथमिकता में गरीब, महिला, युवा व किसान है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्रत्येक योजना गरीब कल्याण को समर्पित है। चौधरी ने कहा कि जनता ने लोक कल्याण के साथ देश व प्रदेश की आर्थिक समृद्धि के लिए भाजपा को जनादेश दिया है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर को समृद्ध करने के लिए आवास, राशन, पेयजल, पढ़ाई, दवाई की सुनिश्चितता तथा सशक्त कानून व्यवस्था से भयमुक्त वातावरण का निर्माण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की शत् प्रतिशत सीटें जीतने का संकल्प पूर्ण करने के लिए जुटेंगे। भाजपा सरकार की योजनाओं को लेखा-जोखा लेकर जनता के बीच में पहुचेंगे और अन्त्योदय लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी मिलकर काम करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजनाओं ने जन-जन का भरोसा जीता है।और आज उत्तर प्रदेश के हालात बदल चुके हैं। कल तक उत्तर प्रदेश अपराधिओं का चारागाह कहा जाता था। लेकिन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने अपराध और अपराधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाया है। उत्तर प्रदेश विकास में देश में अग्रणी प्रदेश है। इन्फ्रास्ट्रक्चर में नम्बर एक पर है। आज उत्तर प्रदेश युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराने में सक्षम हो रहा है। 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है। आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में लगकर सरकार की योजनाओं तथा पार्टी की विचारधारा को घर-घर पहुंचाने के काम में जुटे और प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कमल खिलाने के संकल्प में सहयोगी बनें। उन्होंने कहा कि आज आप विश्व के सबसे बडे़ राजनैतिक दल के सदस्य बने है आप सभी का भाजपा में स्वागत है।