तुर्की (Turkey) में एक लापता व्यक्ति गलती से घंटों तक अपनी ही सर्च पार्टी (Search Party) में शामिल हो गया. उसे काफी देर बाद अहसास हुआ कि वह वही व्यक्ति है, जिसकी सर्च पार्टी तलाश कर रही है.
शख्स का नाम बेहान मुतलू (Beyhan Mutlu) है. वह मंगलवार को बरसा प्रांत के एक जंगल में घूम रहा था और दोस्तों के साथ शराब पी रहा था.
जब वह वापस नहीं लौटा, तो उसकी पत्नी और दोस्तों ने स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया. फिर जंगल में एक सर्च टीम भेजी गई.
लेकिन जब सर्च टीम के सदस्यों ने जंगल में उसका नाम पुकारना शुरू किया, तो मुतलू ने जवाब दिया- ‘मैं यहां हूं.’ये सुनते ही सर्च टीम चौंक गई. इनमें से एक सदस्य मुतलू से अलग में बात की और उसका बयान दर्ज कराया.
मुतलू ने कथित तौर पर सर्च टीम से कम सजा की गुहार भी लगाई. उसने कहा, ‘मुझे बहुत कठोर सजा मत दो ऑफिसर… मेरे पिता मुझे मार डालेंगे.’
इसके बाद सर्च टीम ने उसे फटकार लगाते हुए घर भेज दिया. यह स्पष्ट नहीं है कि उसपर जुर्माना लगाया गया या नहीं.