इंदौर में दिखा अजीबोगरीब क्रिकेट मात्र 2.4 ओवर में ही खत्म हुआ मैच

यूँ तो क्रिकेट को अनिश्चितताओ का खेल कहा जाता है, लेकिन कई बार मैच के दौरान ऐसे-ऐसे कारनामे हो जाते हैं, जो कभी सोचा भी न हो, जी हाँ एक ऐसा ही मैच इंदौर के मैदान पर खेला गया, जिसका परिणाम काफी चौकाने वाला रहा।

महज 2.4 ओवर में ही खत्म हुआ मैच

दरअसल हम बात कर रहें हैं, वुमन सीनियर वनडे ट्रॉफी की जहाँ पर मध्यप्रदेश और नागालैंड के बीच इंदौर के मैदान पर वनडे मैच खेला गया। मैच का हाल कुछ ऐसा रहा नागालैंड की पुरी पारी मात्र 16.5 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई जिसमे मध्यप्रदेश के खिलाफ नागालैंड के खिलाड़ी सिर्फ 27 रन ही जोड़ सके, हैरान कर देने वाली बात यह रही कि नागालैंड की ओर से सर्वाधिक रन (11) 9वें नंबर के खिलाड़ी के बल्ले से निकले.

नागालैंड की पारी काफी निराशाजनक रही मात्र 27 रनो का बचाव करने उतरी नागालैंड की टीम ने गेंदबाजी में भी अपना निराशाजनक प्रर्दशन जारी रखा, जिसका फायदा मध्यप्रदेश के बल्लेबाजो द्वारा बखूबी उठाया गया और इस छोटे से लक्ष्य को बिना किसी विकेट को खोए महज 2.4 ओवरों में ही पूरा कर लिया और इसी के साथ एक आसान जीत अपने नाम कर ली.

एक ही खिलाड़ी पार कर सकी डबल डिजीट

मध्यप्रदेश के गेंदबाजी क्रम की बात की जाए तो सभी गेंदबाजो ने रन देने में काफी कंजूसी दिखाते हुए एकदम सटिक जगहो पर गेंदबाजी की यहीं कारण था कि नागालैंड के सभी बल्लेबाज परेशानी में नजर आए और एक के बाद एक खिलाड़ी पवेलियन लौटते रहे, जिस कारण मात्र एक बल्लेबाज ही डबल डिजिट के स्कोर को पार कर सकी जो कि 9वे नं की बल्लेबाज थी, जिन्होने सर्वाधिक(11) रन बनाए और अपनी टीम को 27 रनो तक पहुँचाया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ