नौसिखिया टीम ने मोहम्मद शमी को जमकर पीटा, अय्यर ने खेली तूफानी पारी, पृथ्वी शॉ का नहीं खुला खाता ?

चोट के बाद भारतीय टीम में वापसी के लिए जोर लगा रहे मोहम्मद शमी के लिए 27 नवंबर अच्छा नहीं रहा. शमी इस दिन बंगाल की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उतरे, जिसमें उनके गेंदों की खूब पिटाई हुई. मोहम्मद शमी ने मिजोरम की नौसिखिया टीम के खिलाफ 4 ओवर के अपने स्पेल में 46 रन दिए और कोई विकेट भी नहीं ले सके. हालांकि, बंगाल इसके जीत दर्ज करने में कामयाब रहा. एक अन्य मैच में मुंबई ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराया.

बंगाल और मिजोरम के बीच बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट का मुकाबला हुआ. मिजोरम ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 157 रन बनाए. उसकी ओर से मोहित जांगड़ा ने 80 रन की पारी खेली. अग्नि चोपड़ा ने 13 रन बनाए. बंगाल की ओर से कनिष्क सेठ, सयान घोष और करन लाल ने एक-एक विकट झटके.

158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम को जीत दर्ज करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. ओपनर अभिषेक पोरेल ने 45 गेंद में 81 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्हें साथी ओपनर करन लाल का भी अच्छा साथ मिला. उन्होंने 67 रन बनाए. अभिषेक और करन ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 131 रन की साझेदारी की. इन दोनों के आउट होने के बाद हबीब गांधी और ऋत्विक रॉय चौधरी ने 16वें ओवर में टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया.

मोहम्मद शमी की बात करें तो हर भारतीय क्रिकेट उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेलते देखना चाहता है. हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ऐसी किसी जल्दबाजी में नहीं है. वह पहले आश्वस्त होना चाहता है कि शमी टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट हैं भी या नहीं. शमी ने चोट से वापसी करने के बाद अब तक एक रणजी मुकाबला और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तीन मैच खेले हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबले में 7 विकेट झटके थे. इसके बाद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ एक और हैदराबाद के खिलाफ 3 विकेट ले चुके हैं. यह चार मैच में पहला मौका था जब शमी बिना किसी विकेट के मैदान से बाहर लौटे.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में ही मुंबई ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराया. इस मैच में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 39 गेंद में 71 रन की पारी खेली. अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंद में 52 रन बनाए. आईपीएल में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ खाता भी नहीं खोल सके. इस मैच में महाराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 171 रन बनाए. मुंबई ने इसके जवाब में 17.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बना लिए.

Leave a Comment