यूपी सरकार में बड़े फ़ेरबदल व मंत्री मंडल विस्तार की खबरों पर लगा विराम

यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. योगी कैबिनेट में फेरबदल और एमएलसी बने एके शर्मा को कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा जोरों पर है. साथ ही सीएम के चेहरे को लेकर भी सुगबुगाहट तेज है. ऐसे में योगी कैबिनेट में फेरबदल को लेकर बताया गया है कि पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बाद जून के आखिरी या जुलाई में खासकर केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार के बाद ये संभावित है. 

दरअसल, हाल के कुछ दिनों में यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी काफी एक्टिव दिखी है. पार्टी और संघ में बड़े स्तर पर मंथन चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा चुनाव को लेकर विधायकों के रिपोर्ट कार्ड तैयार किए जा रहे हैं. इनके प्रदर्शन के आधार पर ही चुनाव में टिकट दिए जाएंगे.