यूपी में लुटेरी निकली नई नवेली दुल्हन, कर दिया कांड

उत्तर प्रदेश के महोबा में एक तरफ घर में नई नवेली दुल्हन को लाने पर जश्न का माहौल था। वहीं, दूसरी तरफ दुल्हन को 4 दिन भी नहीं बीते थे और नई नवेली दुल्हन ने अपने पति के साथ-साथ ससुराल पक्ष के लोगों को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर घर में रखें लाखों रुपये के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। सुबह जब परिवार के लोगों को होश आया तो पति ने लुटेरी दुल्हन के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

दरअसल, पूरा मामला चरखारी कस्बे का है। यहां पर नगर पालिका में संविदाकर्मी अरविंद खरे की शादी 14 मार्च को उसकी बारात मिर्जापुर जिले के बटवारा कुसियारी में गई हुई थी और 15 मार्च को अरविंद शादी कर बड़ी धूमधाम से दुल्हन को घर ले आया था। परिवार के लोग भी नई नवेली दुल्हन के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ रहे थे और शादी के 4 दिन बीतने के बाद 17 मार्च को दुल्हन ने रात को परिवार के लोगों को खाना खिलाया और सब लोग अपने घर में सोने चले गए। खाना खाने के बाद परिवार के लोग बेहोश हो गए जिसके बाद दुल्हन घर की अलमारी से नगदी व जेवर लेकर फरार हो गई।