देश के राष्ट्रपति का नाम पायरल रोहतगी को नहीं पता, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

पायल रोहतगी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से बोलती रहती हैं। वह खुद को देशभक्त के तौर पर हमेशा से सोशल मीडिया के जरिए पेश करती रहती हैं। पायल रोहतगी इन दिनों अभिनेत्री कंगना रनोट के डिजिटल रियलिटी शो लॉक अप का हिस्सा है। इस शो में वह अपने खेल और रणनीति की वजह से भी काफी सुर्खियों में हैं।

लेकिन सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से बोलने वाली पायल रोहतगी को भारत के राष्ट्रपति का नाम नहीं पता है। इस बात का खुलासा लॉक अप में हुआ है। दरअसल कंगना रनोट के शो में इन दिनों ब्लू और ओरेंज कलर की टीम में कंटेस्टेंट्स बंटे हुए हैं। इन कंटेस्टेट्स को हर दिन नए टास्क दिए जाते हैं। सोमवार को शो में जनरल नॉलेज और स्ट्रेंथ को लेकर टास्क करवाया गया।
इस टास्क में कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे से जनरल नॉलेज से जुड़ा सवाल किए। वहीं जिस कंटेस्टेंट्स ने गलत जवाब दिया तो उसको ज्यादा से ज्यादा वजन उठाना पड़ा। इस दौरान ब्लू और ओरेंज टीम एक-दूसरे से पूछती हैं कि भारत के राष्टपति कौन हैं ? सारा खान, निशा रावल, पूनम पांडे और पायल रोहतगी, टीम के किसी भी सदस्य को सही जवाब नहीं मिला। हैरानी की बात यह है कि पायल, जो राजनीति पर अपने विचारों और भारत के प्रति अपने प्यार को लेकर इतनी मुखर रही हैं। उन्हें भी इसका जवाब नहीं पता था।
इतना ही नहीं राष्ट्रपति से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर वह बिल्कुल बेखबर दिखती हैं। इसके अलावा पायरल रोहतगी को ट्विटर पर कितने वर्ड काउंट होते हैं, इसका भी सही जवाब नहीं पता था। बात करें कंगना रनोट के शो लॉक अप की तो कंगना रनोट के नए शो लॉक अप में पहला वीकेंड काफी धमाकेदार रहा। कंगना ने जहां कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई, वहीं कुछ की दर्दभरी कहानी दुनिया को पता चली।

लॉक अल से सनडे एपिसोड में स्वामी चक्रपाणि महाराज को विदाई दे दी गई। स्वामी जी शो से बाहर जाने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं। अब कंगना रनोट की जेल में 12 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। 27 फरवरी को कंगना रनोट के इस शो का आगाज हुआ है। जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को दर्शकों से रूबरू करवाया गया था। इन कंटेस्टेंट्स को 10 हफ्ते के लिए लॉक कर दिया जाएगा और उन्हें बुनियादी जरूरतों के लिए लड़ना होगा।