गौतमबुद्ध नगर में कुछ दिनों बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या आने वाले हैं। केशव प्रसाद मौर्य जेवर में सिकंदराबाद दनकौर मार्ग से डेरी गुजरान मार्ग पर विशेष लेपन कार्य करने आने वाले है। उससे पहले ही जिले के लोगों ने लोकार्पण पत्थर को तोड़ दिया है। दनकौर में केशव प्रसाद मौर्य के हाथों से जिस विकास कार्य का लोकार्पण होना है। उस शिलापट को कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया हैं। इस मामले के बाद जिले में भाजपा नेताओं में भारी रोष है।
दनकौर कोतवाली प्रभारी अरविंद पाठक ने बताया कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के हाथों से जिस विकास कार्यों का लोकार्पण होने वाला है। उस शिलापट को तोड़ने का मामला संज्ञान में आया है। उनका कहना है कि इस मामले में अभी किसी की भी तरफ से कोई भी शिकायत नहीं दी गई है। अगर पुलिस को लिखित शिकायत मिलती है तो मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि जनपद में यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा के एक गांव में सांसद डॉ. महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर के शिलापट को तोड़ा जा चुका है। उस समय शिलापट तोड़ने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने मुकदमा दर्ज करवाया था।