पूरी दुनिया में रविवार को मदर्स डे मनाया गया। सभी ने इस दिन को अपने तरीके से मनाया। इसी क्रम में लखनऊ शहर में दा एमएसजी (मदद सहयोग गाइडेंस) फाउंडेशन ने मदर्स डे जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया। फाउंडेशन ने बादशाह नगर स्थित डीआरवी इंटर कॉलेज के पास डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया।
जिसमें जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी किट, स्कूल बैग और बर्गर दिए गए। जरूरत की चीजें पाकर बच्चे काफी खुश हुए। सभी ने कहा की स्टेशनरी और स्कूल बैग से उन्हें काफी मदद मिलेगी। इस मौके पर आदिया श्रीवास्तव चीफ गेस्ट रहीं। साथ ही स्पेशल गेस्ट निदा रिजवी समेत तरन्नुम नकवी, मोहम्मद अली हुजूर, गुलाम अली खान, सैयद हूर अब्बास और जैन अब्बास मौजूद रहे।
चीफ गेस्ट आदिया श्रीवास्तव ने द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कामों की काफी तारीफ की। उन्होंने मदर्स डे पर आयोजित इस कार्यक्रम पर खुशी जाहिर करी। साथ ही फाउंडेशन की कामयाबी के लिए प्रार्थना की। इसके अलावा कार्यक्रम में समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोग भी पहुंचे। सभी ने कहा कि एमएसजी फाउंडेशन ऐसे ही जरूरतमंदों की मदद करता रहे।
इस दौरान फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद सादिक भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वो और उनकी फाउंडेशन हर जरूरतमंद की सेवा के लिए हमेशा खड़ी है। उनके साथ फाउंडेशन के अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद हैदर, अतहर हुसैन, आदिल मिर्जा और मुंतजिर अली भी मौजूद रहे। अंत में एमएसजी फाउंडेशन ने आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया।