इतिहास का सबसे महंगा गेंदबाज , 4 ओवर में लुटा डाले 70 रन,

बिग बैश लीग में (Big Bash League) 2021-22 के 23वें मैच में सोमवार को मेलबर्न स्टार्स ने ब्रिसबेन हीट को 20 रनों से मात दी। इस मुकाबले में ब्रिसबेन हीट के तेज गेंदबाज लियाम गथरी (Liam Guthrie) काफी महंगे साबित हुए। गथरी ने ऑस्ट्रेलियाई टी20 इतिहास की सबसे खराब गेंदबाजी की और वह लीग के इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज बने। गथरी ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 4 ओवर की गेंदबाजी में ही 70 रन लुटा डाले, जोकि न केवल बीबीएल की बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टी20 इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।
24 साल के गथरी ने हालांकि अपने पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी की और जो बर्न्स को 2 रन पर बोल्ड कर दिया। लेकिन इसके बाद उन्होंने बेहद ही खराब गेंदबाजी की और 4 ओवर में 7 छक्के लगवा दिए। उन्होंने चार ओवर में छह वाइड और एक नो बॉल भी डाला। तेज गेंदबाज ने कुल दो विकेट चटकाए। बीबीएल में गथरी से पहले बेन र्ड्वशुइस सबसे महंगे गेंदबाज थे, जिन्होंने 4 ओवर में 61 रन लुटाए थे और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली थी।
टी20 क्रिकेट इतिहास में गथरी ने चौथी सबसे महंगी गेंदबाजी की है। टी20 इतिहास में गथरी से पहले, सियालकोट के गेंदबाज सरमाद अनवर थे, जिन्होंने 4 ओवर में 81 रन लुटाए थे। नॉरदैंट्स के गेंदबाज सैंडरसन ने 4 ओवर में 77 रन दिए थे। वहीं, श्रीलंकाई गेंदबाज रजिता 4 ओवर में 75 रन लुटा चुके हैं।