बदमाशों ने लाठियों से पीट-पीटकर बकरीद की नमाज अदा करके घर लौट रहे युवक को मार डाला, प्राइवेट पार्ट भी काटा

गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र से सटे चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत अंतर्गत पोस्टमारा पहाड़ी के पास सुनसान इलाके में रविवार को गुड्डूबाद गांव के अकबर अंसारी (45) की पीट पीटकर हत्या कर दी गई एवं शव को बगल के बास की झाड़ी में फेंक दिया गया। अपराधियों ने युवक का लिंग भी काटकर वहीं फेंक दिया था। जिससे घटना का तार अवैध संबंध से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
इस संबंध में मृतक के पिता लेखो मियां ने बताया कि उनका बड़ा बेटा अकबर पिछले दो सालों से भेलवाघाटी थाना के रमनीटांड़ में घर बनाकर पूरे परिवार के साथ रह रहा था। रविवार को वह बारह बजे दिन में अपने गांव गुरूरबाद आया था। गुरुरबाद में बकरीद की नमाज अदा करने के बाद खाना खाकर वह अपनी बाइक से वापस रमनीटांड जा रहा था। देर होने पर उसकी पत्नी ने करीब डेढ़ बजे के बाद उसे फोन किया। जिसमें उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। इसी बीच पोस्टमारा पहाड़ी के पास सड़क किनारे उसकी बाइक लावारिस अवस्था में खड़ी मिली। कुछ दूरी पर उसकी चप्पल भी गिरी हुई थी। ग्रामीणों की खोजबीन के बाद पास की झाड़ी में लहूलुहान अवस्था में फेंका हुआ शव देखा गया। शव के समीप कुछ दूर कई जगहों पर खून के दाग बिखरे हुए थे। साथ ही चार लाठियां भी पड़ी हुई थी और उसका कटा लिंग भी पड़ा हुआ था। घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए।
मामले की सूचना पाकर चकाई थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी, एसआई मृत्युंजय कुमार, अभिनंदन कुमार एवं सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को उठाना चाहा लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोग वरीय पदाधिकारियों को बुलाने एवं मुआवजा तथा नौकरी देने की मांग कर रहे थे। बाद में थानाध्यक्ष के काफी समझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। चकाई थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि घटना की सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।