चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा, पढ़िए रिपोर्ट

विकेटकीपर के लिए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को लिया जा सकता है। सेमसन ने राजस्थान टीम में रहकर कई बार अपने आप को प्रूव किया है। सेमसन में प्रतिभा है। पिछले सीजन सेमसन ने 17 मैच में 458 रन बनाए थे। पहले मैच में सनराइजर्स के खिलाफ सैमसन ने 32 बॉल में 52 रन स्कोर किए थे। चेन्नई की पिच पर कमाल दिखा सकते है।
बल्लेबाजी के लिए यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे को लिया जा सकता है।
यशस्वी जायसवाल टूर्नामेंट में अच्छा खेले है। अब तक 3 मैच में 125 रन है। टीम को अच्छी शुरुआत देते है।
जोस बटलर विस्फोटक बल्लेबाज है। पहली बॉल से ही बड़े शॉट खेलते है। टीम के टॉप स्कोरर है। 3 मैच में 152 रन है।
ऋतुराज गायकवाड़ टीम में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। चेन्नई के टॉप स्कोरर है। अब तक हुए 3 मैच में 189 रन है।
अजिंक्य रहाणे शानदार प्रदर्शन किया है। पहले ही मैच में उन्होंने 61 रन दिए। उन्हें फिर खेलाया जा सकता है।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के रूप में मोईन अली, रवींद्र जडेजा और जेसन होल्डर को लिया जा सकता है।
मोईन अली चेन्नई की पिच को पसंद करते है। अली बल्लेबाजी भी तीसरे नंबर पर करते है। अब तक खेले 2 इनिंग्स में उनके नाम 42 रन है। वहीं, 4 विकेट भी है।
रवींद्र जडेजा ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। 3 मैच में 4 विकेट है।
जेसन होल्डर शानदार ऑलराउंडर है। चेपॉक की धीमी पिच का भरपूर उपयोग कर सकते है।
बॉलर
बोलर के तौर पर युजवेंद्र चहल, तुषार देशपांडे और ट्रेंट बोल्ट को लिया जा सकता है।
तुषार देशपांडे चेन्नई के टॉप विकेट टेकर है। 3 मैच में 5 विकेट लिए है।
युजवेंद्र चहल शानदार गेंदबाज है। राजस्थान टीम के टॉप विकेटटेकर है। 3 मैच में 8 विकेट इसके ही नाम है।
ट्रेंट बोल्ट ने पिछले मैच में प्रदर्शन किया था। शुरूआती ओवर में विकेट लेते है। 3 मैच में 5 विकेट है।
कप्तान के तौर पर जोस बटलर को लिया जा सकता है। जोस हमेशा अपनी टीम में बड़ा रोल निभाते है और बड़ी पारी खेलते है। उपकप्तान के तौर पर गायकवाड़ को लिया जा सकता है। अपने घर में शानदार प्रदर्शन करते है।