साल 1994 में आई सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में रेणुका शहाणे ने एक छोटा किरदार निभाया, लेकिन यादगार बन गया. इसमें वह सलमान की भाभी बनी थीं. रेणुका इस फिल्म से रातों रात स्टार बन गईं थीं. फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग रोल ही किया, लेकिन माधुरी पर भी भारी पड़ा. माधुरी अपने प्रोफेशनल काम को लेकर हमेशा चर्चा में रहीं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने दो शादियां की थीं. आशुतोष राणा उनके दूसरे पति हैं. आशुतोष ने ‘संघर्ष’ और ‘दुश्मन’ जैसी फिल्मों में खूंखार विलेन का रोल निभाकर लोगों को इम्प्रेस किया.
रेणुका शहाणे ने साल 2000 में आशुतोष राणा संग साथ फेरे लिए. दोनों की लव मैरिज थी, जिसमें उनकी फैमिली ने भी सपोर्ट किया. रेणुका ने एक बार मिड डे को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी फैमिली को लगता था कि उनकी यह शादी भी एक महीने नहीं चल पाएगी. आशुतोष की एक बड़ी फैमिली थी और अलग कल्चर था. इस कल्चर और बड़ी फैमिली में एडजस्टमेंट को लेकर रेणुका की फैमिली को चिंता थी.
रेणुका शहाणे ने सीखे आशुतोष के घर के तौर-तरीके
रेणुका शहाणे ने इसकी परवाह किए बगैर आशुतोष राणा संग शादी की. रेणुका ने आशुतोष की फैमिली के तौर-तरीके भी सीखे. रेणुका ने अपनी पहली शादी से बहुत कुछ सीखा था. इसलिए उन्हें थोड़ा वक्त लगा लेकिन उन्होंने आशुतोष और उनकी फैमिली के साथ सामंजस्य बैठा लिया. आशुतोष से पहले रेणुका ने विजय केनकारे से शादी की थी.
रेणुका शहाणे के पहले पति
विजय केनकारे मराठी थिएटर के राइटर और डायरेक्टर थे. विजय और रेणुका की शादी लंबी नहीं चल पाई. दोनों ने का बहुत जल्दी तलाक भी हो गया. कई रिपोर्ट में दावा किया गया कि विजय नहीं चाहते थे कि रेणुका मराठी फिल्मों के अलावा कहीं और काम करें. विजय सिर्फ मराठी थिएटर को बढ़ावा देने के कोशिश करते थे. कई रिपोर्ट में ये भी दावा किया कि विजय काफी इगोइस्टिक थे. दोनों के बीच कई चीजों को तकरारें थीं. फिर दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया.