30 अक्टूबर को ब्राजील के मिनस गेराइस में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां की एक झील में तीन दोस्त मछली पकड़ने गए थे जब उनपर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों से बचने के लिए वे तीनों पानी में कूद पड़े मगर पानी में पिराना मछलियां मौजूद थीं. तीनों के पानी में गिरते ही मछलियों ने उनपर हमला कर दिया. दो शख्स तो जल्द ही पानी से निकल आए मगर एक शख्स डूब गया.इस घटना के एक दिन बाद जब गोताखोर पानी में गए तो डूबने वाले शख्स का चेहरा, कान, और शरीर के कुछ टुकड़े उन्हें मिले जो तट से करीब 13 फीट की दूरी पर पानी में मोजूद थे. ये घटना रियो डी जेनेरियो से 600 मील की दूरी पर एक झील के पास घटी है. डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम में किसी भी तरह के जुर्म के अंदेशे को खारिज करते हुए घटना को मछलियों के हमले से ही जुड़ा बताया. इस बात का पता नहीं लग पाया है कि शख्स मछलियों के हमले से पहले ही डूब गया था या फिर हमले के कारण वो पानी में डूबा. मिरर वेबसाइट के मुताबिक जिस झील पर ये घटना घटी, वो उन तीन दोस्तों में से एक की जमीन पर ही स्थित थी. आपको बता दें कि साउथ अमेरिका की झीलों और नदियों में पिराना मछलियों की 30 प्रजातियां पायी जाती हैं.