600 से ज्‍यादा गोल करने वाले दिग्‍गज फुटबॉलर का हुआ निधन, खेल जगत में बड़ा झटका

बायर्न म्यूनिख और जर्मनी के स्टार फुटबॉलर गर्ड मुलर (Gerd Muller) ने दुनिया को अलविदा कह दिया हैं. वह 75 वर्ष के थे. उनके पुरान क्‍लब बायर्न म्यूनिख ने उनके निधन की जानकारी दी. मुलर के अपने करियर में 700 से भी अधिक गोल किए थे. क्लब के लिए 566 गोल करने वाले मुलर के नाम बुंदेसलीगा में अब भी सबसे ज्यादा 365 गोल करने का रिकॉर्ड है.

मुलर ने 1972 में जर्मनी को यूरोपीय चैम्पियनशिप खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. इसके 2 साल बाद 1974 में उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ फाइनल में विजयी गोल करके टीम को विश्व कप का खिताब दिलाया था. उन्होंने जर्मनी के लिये 62 मैच खेले और 68 गोल दागे थे.
Tokyo Paralympics: ओलंपिक के बाद अब पैरालंपिक पर नजरें, एथलीटों से बातचीत करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मुलर ने बायर्न के लिये 607 मैच खेले और वह सात मौकों पर लीग में शीर्ष स्कोरर रहे थे. वह 1964 में क्लब से जुड़े थे जिसके बाद क्लब ने चार लीग खिताब और चार जर्मन कप खिताब हासिल किये थे. क्लब की वेबसाइट पर बायर्न म्यूनिख के अध्यक्ष हर्बर्ट हेनर ने कहा कि गर्ड मुलर महान स्ट्राइकर थे और विश्व फुटबॉल में बेहतरीन इंसान भी.