भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल कुछ ही देर में शुरू होगा। HPCA स्टेडियम में इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गया था।
भारत ने पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए। रोहित शर्मा 52 और शुभमन गिल 26 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। यशस्वी जायसवाल ने 57 रन बनाए। उन्हें शोएब बशीर ने पवेलियन भेजा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।