आखिरी चुनाव है इस बार जरूर जिता देना समाजवादी पार्टी को: अखिलेश यादव

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को जौनपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी की जनता भाजपा को हटाने का मन बना ली है. भारतीय जनता पार्टी सरकार में है. वह लोगों को अपमानित कर रही है.

क्या बोले अखिलेश
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोगों से कहा कि यह आखिरी चुनाव है इस बार जरूर समाजवादी पार्टी को जिता देना. अगर नहीं जीते तो उम्मीद मत रखना कि लोकतंत्र जिंदा रहेगा. अखिलेश यादव ने सॉफ्ट हिंदुत्व के सवाल पर कहा कि मैं जन्म से हिंदू हूं. ऐसा हिंदू हूं, जो सबको साथ लेकर चले.सांसद अखिलेश यादव ने किसानों आंदोलन पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट कह रहा है कि कानून खराब है और सरकार इसे हटा ले. लेकिन सरकार इसे क्यों नहीं हटा रही है. उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार कानून नहीं हटाती है तो आने वाले समय में आपकी सरकार का कहीं भी पता नहीं चलेगा. AIMM के सांसद ओवैसी मामले पर उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का खेल है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में धक्का-मुक्की भी देखने को मिला.अपने नेता अखिलेश यादव तक पहुंचने के लिए कार्यकर्ता लालायित रहे और मंच तक पहुंचने के लिए कार्यकर्ता और पुलिस में धक्का-मुक्की भी होती रही।