शिवपुरी कलेक्टर से मजदूर ने लगाई गुहार:बोले- बुजुर्ग माता-पिता, तीन बेटियों का कैसे पेट पालू, गांव का दबंग जान से मारने की देता है धमकी

शिवपुरी के चंदावनी का रहने वाला मजदूर ने मार्मिक गुहार कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर जनसुनवाई में लगाई। मजदूर नजीर खान का कहना है कि वह तालाब से मछलियां खरीदकर लाकर बाजार में बेचता है। जो भी आमदनी होती है उससे वह गुजरबसर कर रहा है। उसके घर मे बूढ़े माता-पिता है पत्नी सहित तीन बेटियां हैं घर मे विमार बुजुर्गों की दवाई से लेकर घर का खर्च जैसे-तैसे चला पाता है। कुछ दिनों से गाँव का ही रहने वाला फरीद खान उर्फ बंटी उसे तालाब पर से मछली खरीदकर लाने से मना करता है जिसकी शिकायत उसके द्वारा खोड़ चौकी में भी कराई गई है। शिकायत के बाद भी उस पर कार्रवाई नहीं हुई। जिससे उसके हौसले और बुलंद हो गए। जिसके बाद अब फरीद उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।

नजीर ने बताया कि वह फरीद की धमकी से डरा हुआ है। घर से निकलना दुश्वार हो चुका है वह मजदूरी के लिए घर से नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में घर के सदस्यों के भूखे पढ़ने की नौबत आ गई है इसी की शिकायत लेकर वह कलेक्टर के पास पहुंचा है।

खोड़ चौकी प्रभारी का कहना है कि तालाब में मछली पकड़ने का ठेका मछुआरों का है। नजीर खान और फरीद खान एक ही परिवार के हैं। मछुआरों से मछली खरीदने को लेकर आपस में झगड़ते रहते हैं। पहले भी कार्यवाही की जा चुकी है। जांच करवाकर पुनः कार्यवाही करेंगे।