कश्मीर मसले को लेकर जारी अटकलों के बीच आज विपक्ष सरकार को इस मुद्दे पर घेरने के लिए तैयार है। माना जा रहा है कि सरकार आज राज्यसभा में कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश कर सकती है। वहीं संसद सत्र के खत्म होते ही गृह मंत्री की कश्मीर यात्रा का खाका खींचा जा रहा है। वहीं विपक्ष आज संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर सकती है। इसी बीच भाजपा ने अपने सासंदों को आज संसद में हाजिर रहने के लिए व्हिप जारी किया है। कांगेस सांसदों गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, अंबिका सोनी और भुवनेश्वर कलीता ने राज्यसभा में कश्मीर मामले को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया है। कश्मीर के दो सांसद नजीर अहमद लवे और मीर मोहम्मद फयाज अपना विरोध जताते हुए काली पट्टी बांधकर संसद भवन पहुंचे हैं। विपक्षी नेता सुबह 10 बजे संसद में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के चैंबर में मुलाकात करेंगे। इस बैठक में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा होगी।