स्कूल देर से पहुंची लेडी टीचर को हेडमास्टर ने जड़े दो थप्पड़

रामपुर जिले के ब्लॉक स्वार के गांव पसियापुरा के स्कूल के हेडमास्टर पर आरोप था कि उसने लेडी टीचर से अभद्रता की और दो थप्पड़ मार दिए। बाद में समझौते के दौरान लेडी टीचर ने हेडमास्टर को दो जूते मारकर हिसाब बराबर किया। समझौते में हेडमास्टर से माफी भी मंगवाई गई।रामपुर के पसियापुरा गांव के जूनियर हाईस्कूल स्कूल में कक्षा सात और आठ के परीक्षा हो रही थी। सोमवार को हेड मास्टर सुबह ही स्कूल पहुंचे। आरोप है कि टीचर पांच मिनट देर से स्कूल पहुची। इस पर हेड मास्टर ने नाराजगी जताई। दोनों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान हेड मास्टर पर लेडी टीचर को दो थप्पड़ मारने का आरोप हैँ। साथ ही हाथापाई करने का भी आरोप है।

थप्पड़ के बदले जूते मारने की बात पर अड़ी टीचर
इस
घटना की जानकारी होने पर शिक्षक संगठन से जुड़े टीचर सक्रिय हुए और समझौते की मीटिंग की। लेकिन टीचर थप्पड़ के बदले जूते मारने की बात पर अड़ गई। काफी मशक्कत के बाद समझौता हुआ। जूते मारने के बाद ही माफी दी गई।
ऐसी घटनाओं से छात्रों पर गलत असर पड़ता है
पसियापुर के प्रधान ताहिर अली ने मीडिया से कहा कि स्कूल में सोमवार को हुई घटना निंदनीय है। हेड मास्टर को भी हाथापाई नहीं करनी चाहिए थी। जिस तरीके से समझौता हुआ वह गलत था। ऐसी घटनाओं से छात्रों पर गलत असर पड़ता है।

टीचर और हेडमास्टर दोनों समझौते पर राजी
हेड मास्टर संजय और सहायक अध्यापिका गीता का भी कहना है कि हमारे बीच में समझौता हो गया है। भविष्य में अपमानित होने वाली घटना से बचा जाएगा।

क्या बोली पुलिस
पुलिस का कहना है कि स्कूल में हंगामे की सूचना मिली थी। पुलिस गांव गई थी। जिम्मेदार लोगों के समझौता कराने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई। कोई शिकायती पत्र भी पुलिस को नहीं दिया गया है।