कोविड-19 में अनाथ हुए बच्चों के भरण-पोषण एवं शिक्षा चिकित्सा के लिए सरकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत प्रदान करेंगी आर्थिक सहायता
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री पंकज कुमार मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि 0 से 18 वर्ष की उम्र तक के ऐसे सभी बच्चे जिनके माता तथा पिता दोनों की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से महामारी के दौरान हो गई हो या जिनके माता या पिता से एक की मृत्यु 01 मार्च, 2020 से पूर्व हो गयी थी तथा दूसरे की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से महामारी के दौरान हो गई थी तथा उनके वैध संरक्षक (Legal Guardian) की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से महामारी के दौरान हो गई है, उनके भरण पोषण, शिक्षा चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थिंयों का आवेदन जिला प्रोबेशन अधिकारी, 09 तेजबहादुर सप्रू रोड, सिविल लाइन्स, प्रयागराज में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858