लड़की ने सहेली से रचाई शादी, मां बनने के लिए अंजान मर्द का लिया सहारा ,फिर क्या हुआ पढ़े

दुनिया भर के कई देशों में समलैंगिकता अब बेहद आम बात हो चुकी है. समाज के लोग इसे खुले तौर पर अपनाने लगे हैं हालांकि अभी भी पूरी तरह से लोग इसके लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि समय के साथ धीरे-धीरे इसको लेकर लोग समझदारी दिखा रहे हैं. हम आपको एक ऐसी लेस्पियन कपल की कहानी बताने जा रहे हैं, जो शादी के बाद परिवार बढ़ाने के बारे में सोच रही थी. जिसके लिए उन्होंने एक अनजान मर्द का सहारा लिया और उसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई.

दिल्ली का न्यूज़ वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की रहने वाली 34 साल की डेनियल विंस्टन और उनकी 29 साल की पत्नी पेज केनेडी विंस्टन एक लेस्बियन कपल हैं. इस कपल ने मई 2022 में शादी कर ली. जिसके बाद दोनों अपने परिवार को आगे बढ़ाने के बारे में सोचने लगे. ऐसे में डेनियल मां बनना चाहती थीं, जिसके कारण वह एक अनजान स्पर्म डोनर की तलाश करने लगीं.डेनियल की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए एक स्पर्म डोनर से बातचीत हुई. जो इटली में रहता था. 28 साल के फ्लेवियो वैलाब्रेगा से मुलाकात करने के बाद डेनियल को वह बहुत पसंद आए. डेनियल ने यह बात अपनी सहेली को बताई. ऐसे में उनकी सहेली को भी फ्लेवियो वैलाब्रेगा पसंद आए. वह भी फ्लेवियो वैलाब्रेगा के साथ रहने के लिए राजी हो गई. डेनियल और पेज ने कहा कि अब वह फ्लेवियो वैलाब्रेगा को अपने साथ ही रखेंगी. डेनियल ने बताया कि वह 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं. वहीं, फ्लेवियो वैलाब्रेगा ने बताया कि इस कपल से अच्छा कपल उन्हें डोनेट करने के लिए नहीं मिल सकता था. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपने स्पर्म को ज्यादा किसी को डोनेट नहीं किया है, ऐसे में डेनियल के बच्चे के ज्यादा सौतेले भाई नहीं होंगे.