पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चार साल बाद अपने देश लौटे हैं. पाकिस्तान लौटते ही उन्होंने एक बड़ी भीड़ को संबोधित किया. इससे पहले, पाकिस्तान आते समय फ्लाइट में ही कुछ ऐसा हो गया जिसके चलते हवा में उड़ती फ्लाइट में हंगामा हो गया. इसी फ्लाइट में नवाज शरीफ भी मौजूद थे. इसी फ्लाइट में किसी का कोई सामान चोरी हो गया था. सामान चोरी होने की वजह से हर किसी के सामान की तलाशी ली जाने लगी. यह सब हवा में उड़ती फ्लाइट में हो रहा था और इसी के चलते फ्लाइट में झगड़ा भी हो गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.इसी फ्लाइट में नवाज शरीफ के विरोधी इमरान खान के समर्थक भी मौजूद थे. नवाज शरीफ को देखने के बाद इन लोगों ने ‘खान साहब जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए. बताया गया कि फ्लाइठ में ही नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की के नेता मलिक नूर अवान का कुछ सामान गायब हो गया था. यही वजह रही कि यात्रियों का सामान चेक किया जाने लगा तो हंगामा हो गया.
देरी से उड़ी थी फ्लाइट
इतना ही नहीं, इसी फ्लाइट में सवार एक नेता बीमार भी हो गया था जिसके चलते यह फ्लाइट एक घंटे देरी से इस्लामाबाद पहुंचे. रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज शरीफ एक चार्टर प्लेन से दुबई से इस्लामाबाद आए. इलाज के लिए लंदन गए नवाज शरीफ चार साल से वहीं रह रहे थे. इस दौरान पाकिस्तान लगातार राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है. फ्लाइट में लोगों का सामान चेक करने के बावजूद मलिक नूर अवान का सामान नहीं मिला. फ्लाइट से उतरने के बाद उन्होंने एयरपोर्ट स्टाफ से इसकी शिकायत भी की. इस फ्लाइट में सवार ज्यादातर लोग पीएमएल-नवाज के नेता ही थे.