पहला वूमेंस एशिया कप दो टीमों के बीच खेला गया था ,7 में से 6 बार भारत ने जीता खिताब

वूमेंस एशिया कप 2022 का आगाज आज यानि 1 अक्टूबर से बांग्लादेश में होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बांग्लादेश और थाइलैंड के बीच खेला जाएगा, वहीं टीम इंडिया भी अपने अभियान का आगाज आज ही श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हम आपके लिए कुछ ऐसे फैक्टस लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। महिलाओं का एशिया कप सबसे पहले साल 2004 में खेला गया था। तब से लेकर अब तक कुल 7 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है जिसमें 6 बार वूमेंस इन ब्लू खिताब जीतने में कामयाब रही है। वहीं पिछले एडिशन में बांग्लादेश ने 6 बार की चैंपियन भारत को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। 2012 में इस टूर्नामेंट में चीन ने भी हिस्सा लिया था।
2004
क्या आप जानते हैं कि वूमेंस एशिया कप सबसे पहले सिर्फ दो ही टीमों के बीच खेला गया था? जी हां, भारत और श्रीलंका दो ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैच की वनडे सीरीज खेली गई थी और टीम इंडिया ने मेजबानों को 5-0 से धूल चटाई थी।
2005-06
दूसरे वूमेंस एशिया कप में पाकिस्तान ने भी हिस्सा लिया और इसका आयोजन कराची में हुआ था। फाइनल में भारत और श्रीलंका ने जगह बनाई थी, जहां एक और बार टीम इंडिया ने लंका को 97 रनों से हराकर खिताब जीता था। फाइनल में कप्तान मिताली राज ने 108 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
2006
वूमेंस एशिया कप का तीसरा संस्करण भी काफी हद तक पिछले साल जैसा ही रहा था। बस इस बार मेजबान देश भारत था। इस बार भी भारत के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका ने इसमें हिस्सा लिया था और फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 8 विकेट से धूल चटाकर जीत की हैट्रिक लगाई ती।
2008
वूमेंस एशिया कप के चौथे संस्करण में हिस्सा लेने वाली चौथी टीम बांग्लादेश बनी। धीरे-धीरे अन्य देशों की रूचि भी महिला क्रिकेट में बढ़ने लगी थी। लेकिन एक चीज इस सीजन भी नहीं बदली थी, वो थी फाइनल में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत। भारत ने लगातार चौथी बार फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। इस बार टीम इंडिया ने 177 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।
2012
पहले चार संस्करण वनडे फॉर्मेट में खेले गए थे। वर्ल्ड क्रिकेट में बढ़ते टी20 के क्रेज को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने वूमेंस एशिया कप को भी टी20 फॉर्मेंट में आयोजित करने का फैसला किया। 2012 में सबसे पहली बार वूमेंस एशिया कप 20-20 ओवर का खेला गया था। इस बार टीमों की संख्या 4 से 8 हो गई थी। नई टीमों के रूप में चीन, नेपाल, हॉन्ग कॉन्ग और थाइलैंड ने हिस्सा लिया था। भारत ने ग्रुप स्टेज में बिना कोई मैच हारे सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। नॉकआउट मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था और भारत को ग्रुप स्टेज में टॉप करने के चलते फाइनल का टिकट मिला था। यहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 18 रनों से हराकर 5वीं बार खिताब जीता था। फाइनल में टीम इंडिया 81 रनों पर ढेर हो गई थी, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान को 63 रनों पर समेटकर मैच अपने नाम किया।
2016
वूमेंस एशिया कप के 6ठें एडिशन का आयोजन थाइलैंड में हुआ था। इस साल चीन और हॉन्ग कॉन्ग टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थी। भारत, पाकिस्तान समेत श्रीलंका, बांग्लादेश, थाइलैंड और नेपाल की कुल 6 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था। राउंड रॉबिन के आधार पर खेले गए इस टूर्नामेंट के सभी 5 मैच जीतकर भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी। खिताबी मुकाबले में एक बार फिर पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीत की डबल हैट्रिक लगाई थी।
2018
आखिरी बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी मलेशिया ने की थी। नेपाल की जगह मलेशिया ने अन्य 5 टीमों के साथ इस टूर्नामेंट में शिकरत की थी। इस बार भी भारतीय टीम का दबदबा जारी थी। ग्रुप स्टेज के 5 में से 4 मुकाबले जीतकर भारत ने फाइनल में प्रवेश किया था। लेकिन सबसे बड़ा उलटफेर तब हुआ जब फाइनल में बांग्लादेश ने 6 बार की चैंपियन भारत को मात देकर पहली बार खिताब जीता। बता दें, ग्रुप स्टेज में भारत जो एकमात्र मैच हारा था उसमें बांग्लादेश ने ही टीम इंडिया को पटखनी दी थी।