जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा वनडे सीरीज का पहला मुकाबला

भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका टूर की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जिसका टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा
दोनों टीमें वर्ल्ड कप के बाद पहला वनडे खेल रही हैं। लिहाजा वर्ल्ड कप में हार के बाद दोनों ही टीमें अब जीत के साथ नई शुरुआत करने उतरेंगी। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया था, जबकि साउथ अफ्रीका दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 3 विकेट से हारी थी
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में पिछले तीन वनडे मुकाबले गंवा चुकी है। टीम ने 2022 के दौरे के दौरान केपटाउन और पर्ल में 3 मुकाबले गंवाए थे। इस मैदान पर भी आखिरी वनडे गंवाया था। ऐसे में साउथ अफ्रीका अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी।
अफ्रीकी पिचों पर भारत का वनडे रिकॉर्ड खराब है। टीम ने यहां पिछली 5 में से 4 सीरीज गंवाई हैं। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में इकलौती वनडे सीरीज 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में जीती थी। दोनों के बीच अब तक 14 सीरीज खेली गई हैं, इनमें 7 भारत ने जीती, जबकि 6 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। एक सीरीज ड्रॉ रही है।