भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। आज यानी शनिवार सुबह 9:30 बजे से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तीसरे दिन का खेल शुरू होगा। दूसरे दिन तक टीम इंडिया ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए। टीम पहली पारी में इंग्लैंड से 175 रन आगे हैं।
टीम इंडिया से रवींद्र जडेजा 81 और अक्षर पटेल 35 रन बनाकर नॉटआउट रहे। तीसरे दिन दोनों भारत की पारी आगे बढ़ाएंगे। केएल राहुल 86 और यशस्वी जायसवाल 80 रन बनाकर आउट हुए। बाकी बैटर्स में रविचंद्रन अश्विन को छोड़कर सभी ने 20 से ज्यादा रन बनाए।
इंग्लैंड से पहली पारी में टॉम हार्टले और जो रूट ने 2-2 विकेट लिए। टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 246 रन बनाए थे। कप्तान बने स्टोक्स ही फिफ्टी (70 रन) लगा सके।
हैदराबाद में गुरुवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम 64.3 ओवर में 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान बेन स्टोक्स ने 70 रन बनाए, बाकी कोई बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका। भारत से रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए। वहीं अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलताएं मिलीं।
भारत ने पहले ही दिन अपनी पहली पारी शुरू कर दी। टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी लगाई, वहीं कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए।