सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहले दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी खत्म कर दिया गया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है। मंगलवार को सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहले दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी खत्म कर दिया गया। भारत ने 8 विकेट पर 208 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका से तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए।
टीम इंडिया से विकेटकीपर केएल राहुल (70 रन) और मोहम्मद सिराज (0 रन) नॉटआउट लौटे। दोनों दूसरे दिन भारत की पहली पारी आगे बढ़ाएंगे। आज यानी दूसरे दिन का खेल बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे से शुरू होगा। आज भी बारिश की 60 फीसदी संभावना है।
दूसरे से पांचवें दिन तक हर दिन 98 ओवर का खेल होगा। पहले दिन बारिश के कारण 59 ओवर का खेल ही हो सका, जिस कारण 31 ओवर कम फेंके गए।
साउथ अफ्रीका के मौसम विभाग के मुताबिक आज सेंचुरियन में 60 फीसदी बारिश की आशंका रहेगी। साउथ अफ्रीका में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे और लगातार बूंदाबांदी होगी। तापमान 16 से 22 डिग्री के आसपास रहेगा।
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा पहले दिन 19 ओवर ही फील्डिंग कर सके। उन्हें 20वें ओवर में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ। वह मैदान से बाहर गए और स्कैन कराने के लिए डॉक्टर के पास पहुंचे। रिपोर्ट्स में सामने आया कि उनका हर दिन मेडिकल टेस्ट होगा। टेस्ट क्लियर होने के बाद ही उन्हें खेलने की परमिशन मिलेगी।
बावुमा अगर मेडिकल टेस्ट के कारण टेस्ट नहीं खेल सके तो साउथ अफ्रीका को 10 ही प्लेयर्स के साथ बैटिंग करनी होगी। क्योंकि बाहरी इंजरी के कारण प्लेयर रिप्लेसमेंट की परमिशन नहीं है।
भारत के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल ने 80 बॉल पर अर्धशतक लगाया। उन्होंने पहले दिन 105 बॉल में 70 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 10 चौके और एक सिक्स शामिल था।
पहले दिन के खेल में साउथ अफ्रीका के स्टार 5 विकेट लेने वाले कगिसो रबाडा रहे। जिन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, आर अश्विन और शार्दूल ठाकुर के विकेट लिए।
पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। टीम ने 24 रन पर ही 3 विकेट झटकने के बाद भी भारत को 208 रन बना लेने दिए। साउथ अफ्रीका से कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए। जबकि नांद्रे बर्गर को 2 और मार्को यानसन को एक सफलता मिली।
भारत से केएल राहुल 70 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं विराट कोहली ने 38, श्रेयस अय्यर ने 31, शार्दूल ठाकुर ने 24 और यशस्वी जायसवाल ने 17 रन बनाए। बाकी बैटर्स 10 रन का स्कोर भी नहीं छू सके। पढ़ें पूरी खबर…
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डीन एल्गर, ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, जेराल्ड कूट्जी और नांद्रे बर्गर।