कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) अमेरिका के 22 राज्यों में फैल चुका है। अमेरिका में अब तक ओमिक्रोन के 43 मामले मिले हैं जिनमें से 33 संक्रमित ऐसे हैं जिन्होंने पिछले दो हफ्ते के दौरान विदेश यात्राएं की थी। यह भी पाया गया है कि दक्षिण अफ्रीका में पहली बार ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि होने से पहले अमेरिका में यह वैरिएंट मौजूद था।रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कहा है कि अमेरिका में ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला मामला 15 नवंबर को ही पाया गया था जब विदेश की यात्रा करने वाले एक व्यक्ति में इसके लक्षण मिले थे। आधिकारिक तौर पर अमेरिका में ओमिक्रोन के पहले मामले की पुष्टि 29 नवंबर को हुई थी। इसके अलावा कैलिफोर्निया के नाले के पानी की भी जांच की गई थी, जिसमें 25 नवंबर को कोरोना वैरिएंट के होने का पता चला था। इससे एक दिन पहले यानी 24 नवंबर को ओमिक्रोन वैरिएंट के दक्षिण अफ्रीका में मिलने की पुष्टि हुई थी और 26 नवंबर को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे ओमिक्रोन ना दिया था।