हिंदी सिनेमा में पिछली एक शताब्दी में फिल्म मेकर्स ने कुछ ऐसी फिल्में बनाई है, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर राज करती हैं. बस फिल्म का नाम लेने का देरी और फिल्म की कहानी और डॉयलॉग लोगों के मुंह पर. 49 साल पहले आज ही के दिन वो फिल्म रिलीज हुई, जिसके गानों से लेकर डायलॉग लोगों के दिमाग पर ऐसे छा गए कि वो अपने बातों में उन्हें इस्तेमाल करने लगे. ये फिल्म है ‘शोले’. फिल्म में ‘मौसी हो’ या ‘गब्बर’, ‘ठाकुर’ हो ‘जय-वीरू’ की जोड़ी, ‘बसंती’ हो या उनकी ‘धन्नो’ आज सालों बाद भी ये किरदार लोगों के दिलों पर राज करते हैं. आज 1975 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘शोले’ का वो राज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद 90 प्रतिशत लोग अनजान होंगे.
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी ने दोस्ती के मायने सिखाए, ‘बसंती’ बन हेमा मालिनी ने प्यार को समझाया. ‘ठाकुर’ ने बताया कैसे बदला लिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद मेकर्स फिल्म में बड़े बदलाव करने की प्लानिंग करने लगा थे. फिल्म की राइटर जोड़ी सलीन-जावेद और डायरेक्टर रमेश सिप्पी टेंशन में आ गए.
रमेश सिप्पी ने ये राज ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर खोला. दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15वें सीजन में उन्होंने वो सच दुनिया के सामने रखा, जिससे हेमा मालिनी भी अनजान थीं. अमिताभ ने शो में बताया था कि जब रमेश सिप्पी ने उनसे कहा कि बेंगलुरु में जाकर शूटिंग करनी है. ये सुन बिग बी हैरान हो गए और उन्होंने कहा कि बेंगलुरु जैसे हरे-भरे शहर में ये शूटिंग कैसे होगी? लेकिन रमेश सिप्पी उन्हें बेंगलुरु के राम नगरम नमक गांव में ले गए. उस गांव में न सिर्फ सेट और घर बनाए गए, बल्कि सड़क तक का निर्माण रमेश सिप्पी ने ही कराया.
रमेश सिप्पी के साथ केबीसी के सेट पर पहुंचीं हेमा बता रही थीं कि 15 अगस्त 1975 को फिल्म ‘शोले’ बड़े पर्दे पर रिलीज की गई. जब शोले रिलीज हुई तो उस समय हेमा ‘राजकमल’ फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. शूटिंग के दौरान ही रमेश सिप्पी उनसे मिलने पहुंचे. हेमा ने जब ‘शोले’ के बारे में पूछा तो उन्होंने न में सिर हिला दिया. रमेश सिप्पी ने हेमा को बताया कि फिल्म की ओपनिंग बेहद खराब गई है और लोगों का रिस्पांस नहीं मिल रहा है.
अमिताभ ने आगे कहा आपको अब इसके आगे की कहानी हम सुनाते हैं. रमेश सिप्पी सलीम जावेद के साथ हमारे घर पर पहुंचे. उन्होंने घर आकर विचार किया कि फिल्म में विधवा बनीं जया बच्चन के दोबारा विवाह की स्क्रिप्ट को शायद लोगों ने पसंद नहीं किया. इतना ही नहीं प्लान हुई कि फिल्म में थोड़ा बदलाव किया जाएगा और अमिताभ बच्चन को दोबारा जीवित कर दिया जाएगा.
टीम ने कहा शनिवार को नया सीन शूट कर रविवार को उसे थिएटरों में उतार दिया जाएगा. सारी बातें तय हो गईं थी सभी घर से जाने लगे थे, तभी रमेश सिप्पी रुके और बोले फिल्म लगे अभी 1 दिन ही हुआ है, 2 दिन रुककर दर्शकों का रिस्पांस देखना चाहिए. बस फिर क्या था रविवार आते ही फिल्म ने नया इतिहास रच डाला था. पूरे देश के हर दर्शक की जुबान पर सिर्फ ‘शोले’ की ही चर्चा थी. सोमवार तक फिल्म ने कलेक्शन के रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए थे और ‘शोले’ हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्म बन गई.