नहीं चला फिल्म कुत्ते का जादू, ओपनिंग डे पर महज 1.5 करोड़ की कमाई

मल्टी स्टारर फिल्म कुत्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन सामने आ चुका है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जो कि बेहद निराशाजनक है। अर्जुन कपूर, तब्बू, राधिका मदान और नसीरुद्दीन शाह जैसे एक्टर्स से सजी इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि पहले दिन कुत्ते का कलेक्शन तकरीबन 8 से 10 करोड़ का होगा, लेकिन फिल्म ऐसा करने में असफल रही है। जहां एक तरफ रीजनल फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर रही हैं, वहीं पहले दिन इस बॉलीवुड फिल्म के आंकड़े भी मायूस कर देने वाले हैं।
थलपति विजय और रश्मिका मंदाना स्टारर वारीसु लगातार तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतर परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने शुक्रवार को इंडिया में करीब 11 करोड़ का कलेक्शन किया है, वहीं तीसरे दिन वर्ल्ड वाइड फिल्म में 15 करोड़ की कमाई की है। केवल तमिलनाडु में ही फिल्म ने 9 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं कर्नाटक में करीब 80 लाख, केरल में 40 लाख और अन्य राज्यों में 80 लाख का कलेक्शन किया है। जो कुत्ते के ओपनिंग डे कलेक्शन से 8 गुना ज्यादा है।

ओपनिंग डे की बात करें तो वरीसू ने पहले दिन इंडिया में करीब 31.47 करोड़ की कमाई की थी। वहीं सिर्फ तमिलनाडु में ही फिल्म का कलेक्शन 20.15 करोड़ से ज्यादा का था।
श्रुति हसन और नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर फिल्म वीर सिम्हा रेड्डी का बॉक्सऑफिस कलेक्शन बेहद दमदार रहा है। दूसरे दिन फिल्म ने करीब 11 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है, वहीं फिल्म का अब तक का कलेक्शन करीब 61.2 करोड़ तक रहा है। दो दिन में फिल्म ने 38.7 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
अजीत कुमार और मंजू वारियर स्टारर फिल्म थुनिवु ने तीसरे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 9.9 करोड़ का बिजनेस किया है। केवल तमिलनाडु में ही फिल्म ने 8.55 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं तेलंगाना में 0.33, कर्नाटक में 0.8 केरल में 0.2 करोड़ और बाकी राज्यों में फिल्म ने 10 लाख रुपए की कमाई की। ओपनिंग डे की बात करें तो थुनिवु ने 24.59 का कलेक्शन किया था।
चिरंजीवी, रवि तेजा, श्रुति हसन स्टारर फिल्म वाल्टेर वैरईया को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है। फिल्म ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में दमदार कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 49 करोड़ का कलेक्शन किया है, वहीं इंडिया की बात करें तो फिल्म का कलेक्शन 39.2 करोड़ रहा है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ही फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की है, वहीं कर्नाटक और अन्य राज्यों में फिल्म का कलेक्शन 3.4 करोड़ रहा है। कुत्ते की तुलना में सभी रीजनल फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन ज्यादा रहा है।