जनसुनवाई में पहुंचा किसान, कर दी ऐसी मांग, जिलाधिकारी भी रह गए दंग

चार धाम में से एक बाबा केदारनाथ के दर्शन हर कोई करना चाहता है, लेकिन उसके लिए जिला प्रशासन से अनूठी मांग करने का कारनामा मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सामने आया है. एक किसान ने जनसुनवाई के दौरान पहुंचकर रतलाम के जिलाधिकारी से केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर का टिकट दिलाने की मांग की. किसान की अनूठी मांग सुनकर कलेक्टर भी हैरान रह गए. हालांकि बाद में उन्होंने किसान को आश्वासन दिया कि वे केदारनाथ एरिया के कलेक्टर से बात करके उसे टिकट दिलाएंगे.

फ्रॉड का शिकार हुआ था किसान
रतलाम जिले के मथुरी गांव निवासी समर्थ पाटीदार ने जिलाधिकारी को अपने साथ केदारनाथ दर्शन की हेलीकॉप्टर सेवा का टिकट बुक कराने में हुए फ्रॉड की जानकारी दी. समर्थ ने बताया कि पिछले साल उन्होंने उत्तराखंड के फाटा हेलीपैड से केदारनाथ यात्रा के लिए अपना और पत्नी का ऑनलाइन टिकट बुक कराया था. इसके लिए 9,000 रुपये चुकाए, लेकिन उनके साथ बैंकिंग फ्रॉड हो गया. शिकायत के बाद साइबर सेल ने बैंकिंग फ्रॉड करने वाला खाता फ्रीज करा दिया, लेकिन उनके पैसे अब तक वापस नहीं मिले. इसके बाद उन्होंने दोबारा कोशिश की तो हेली सेवा ने आधे घंटे के अंदर ही सभी टिकट बिकी हुई बताकर सर्विस बंद कर दी थी. समर्थ ने कलेक्टर से मांग की कि जो बुजुर्ग केदारनाथ दर्शन पर जाना चाहते हैं, लेकिन पैदल चलने या खच्चर पर चढ़कर जाने में सक्षम नहीं हैं. उनसे किराये का पैसा लेकर कलेक्टर हेलीकॉप्टर टिकट उपलब्ध कराए ताकि वे भी भगवान के दर्शन करने के लिए यात्रा पर जा सकें.