डबल डायमंड नाम से मशहूर भेड़ दुनिया में है सबसे महंगी,

दुनियाभर में भेड़ों को खरीदने और बेचने का सिलसिला जारी रहता है, इस बारे में आपने कई खबरे भी पढ़ी या सुवनी होंगी। लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी भेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जो करोड़ों की कीमत में बिकी है। आप भी जानना चाह रहे होंगे कि आखिर इस भेड़ में ऐसी क्या खासियत है, जिस वजह से इसकी कीमत करोड़ों रुपये हैं तो चलिए आपको बताते हैं दुनिया की सबसे महंगी भेड़ के बारे में-

इस भेड़ को डबल डायमंड (Double Diamond) कहकर पुकारा जाता है। स्कॉटलैंड के लानार्क में बीते एक हफ्ते से एक नीलामी का आयोजन किया गया, जिसमें यह भेड़ आई थी। इस भेड़ की नीलामी 13 हजार डॉलर यानी भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 53 लाख रुपयों से शुरु हुई, लेकिन भेड़ की बोली यहीं नहीं थी। इसकी नीलामी 4.90 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 3.59 करोड़ रुपये में हुई है।

तीन फार्म्स ने मिलकर खरीदा

इसे तीन अलग-अलग फार्म्स ने मिलकर खरीदा है। ये भेड़ तीनों फार्म्स में जाकर रहेगी। इस भेड़ को नीलामी में पाने वाले एक बिडर्स जेफ आइकेन ने कहा कि सभी बिजनेस की तरह घोड़े की रेस और मवेशी के बिजनेस में भी काफी कीमत लगानी पड़ती है। इस टेक्सेल भेड़ की मांग बहुत ज्यादा है।

ऊन से लेकर मांस तक की है डिमांड

डबल डायमंड के नाम से मशहूर यह भेड़ टेक्सेल प्रजाति की भेड़ है। टेक्सेल भेड़ों को हॉलैंड में पाला जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भेड़ का मांस की भी काफी मांग रहती है। यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड जैसे देशों में इस भेड़ के मांस की डिमांड बहुत ज्यादा है। इससे पहले साल 2009 में टेक्सेल भेड़ को 2.24 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।

3.5 से 5.5 किलोग्राम तक देते हैं बाल

बता दें कि फैशन इंडस्ट्री में टेक्सेल भेड़ों से मिलने वाली ऊन की मांग काफी ज्यादा है। पहले इस भेड़ के बाल निकालकर ऊन और कपड़ा बनाया जाता है। इसके अलावा इसे इसे स्लॉटर हाउस में भेजकर कटवा दिया जाता है, जिससे कि इसका मांस एक्सपोर्ट किया जा सके। ये भेड़ 3.5 से 5.5 किलोग्राम तक बाल देते हैं, जो कि इसकी सबसे खास बात है। टेक्सेल भेड़ के बाल से होजरी के धागे और ऊन के उत्पाद बनाए जाते हैं।