प्वॉइंट्स टेबल का समीकरण वेस्टइंडीज की जीत के बाद बदला, पाकिस्तान टॉप पर बरकरार

सुपर-12 के मुकाबले जैसे-जैसे हो रहे हैं सेमीफाइनल की जंग और भी रोमांचक होती जा रही है. सुपर-12 के मुकाबलों में अब तक श्रीलंका, इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडिजज की टीम जीत हासिल करने में सफल रही हैं. टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए जिसमें पहला मुकाबला ग्रुप-2 की टीमों के बीच था. इस मैच में वेस्टइंडिज की टीम ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.

वहीं शुक्रवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की. भारत और न्यूजीलैंड को हराने के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को भी मात दी. लगातार तीन जीत के साथ अब बाबर आजम की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की पक्की दावेदार बन चुकी है और इसी के साथ वह ग्रुप-2 में टॉप पर बरकार है. वहीं इस हार के बावजूद अफगानिस्तान दूसरे स्थान पर ही है. उसके 2 पॉइंट्स हैं और रन रेट में थोड़ी गिरावट है, लेकिन ये अभी भी (+)3.092 है, जो बाकी किसी भी टीम से ज्यादा है. नामीबिया के भी दो पॉइंट्स हैं और रन रेट के कारण वह तीसरे स्थान पर है.

ग्रुप-2 में टीम इंडिया की हालत अच्छी नहीं है पहली मैच में मिली करारी हार के बाद भारत पांचवे नंबर पर बना हुआ है. भारतीय टीम पर स्कॉटलैंड से उपर है. रन रेट की बात करे तो पहली मैच में हार के बाद कोहली एंड कंपनी का रन रेट माइनस में है. वहीं भारत को अगर सेमीफाइनल में जगह बनाना है तो उसे अब अपने सारे मुकाबले जीतने होंगे. बता दें कि भारत को अपना दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर यानि रविवार को न्यूजीलैंड से खेलना है.