सूबे की सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी कुछ अराजक तत्वों द्वारा कानून को ताक पर रखकर ग्राम पंचायत में पट्टों की जमीनों पर भी कब्जा जमा कर रखा है। दबंगई कायम रखते हुए जमीनों को हड़पना चाहते। बता दे तहसील संडीला विकासखंड कोथावां क्षेत्र ग्राम फरेंदा निवासी अजीजुद्दीन पुत्र पीरगुलाम ने पट्टे की जमीन पर खड़े पेड़ व जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने को लेकर जनसुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री से शिकायत की है इसके बाबत में उनका बेटा मोहम्मद शामीम पुत्र अजीजुद्दीन ने बताया है हमारी पिता के नाम जमीन गाटा संख्या 2034 है जिसका 12/10/1997 में पट्टा हुआ था। पट्टा हुए लगभग 25 वर्ष हो चुके हैं। इंतखाफ खसरा खतौनी दखलनामा पर भी पिता का नाम दर्ज है जिसपर विपक्षी गजराज,गिरजा शंकर निवासी चंद्रपुर ने आपत्ति जताते हुए एडीएम हरदोई व कमिश्नरी लखनऊ में मुकदमा भी दायर किया था। लेकिन सफलता हाथ न लग सकी। दशको पहले जमीन पर अजाजुद्दीन द्वारा यूकेलिप्टस,बबूल,चिलवर,गूलर के पेड़ लगाए गए थे। जो पेड़ कटवाना चाहते थे। लेकिन उपरोक्त लोंग दबंगई दिखाते हुए पेड़ों सहित जमीन पर अपना कब्जा जमा रखा है। कब्जा छोड़ने नहीं चाहते हैं। मामले पर कई बार शिकायतें भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। उपरोक्त मामले पर क्षेत्रीय लेखपाल जितेंद्र कुमार ने मामला संज्ञान में न होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ा।
रिपोटर – जिला ब्यूरो गौरव कश्यप