कुत्ते ने मंगवाई इस देश के राष्ट्रपति से माफी, दिलचस्प है मामला पढ़ें

आमतौर पर जब एक राष्ट्राध्यक्ष दूसरे राष्ट्राध्यक्ष से मिलते हैं तो उनके बीच कई स्तर की कूटनीतिक वार्ताएं होती हैं, पर एक कुत्ते ने ऐसा गेम बिगाड़ा कि कुत्तों पर ही बहस छिड़ गई. बेचारे मेजबान राष्ट्रपति को मेहमान राष्ट्रपति से माफी तक मांगनी पड़ गई. ऑस्ट्रिया और मेल्दोवा के राष्ट्रपतियों की मुलाकात के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ है. मेल्दोवा के राष्ट्रपति माइया सैंडू के कुत्ते ने ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन को तब काट लिया जब वे गार्डन में टहल रहे थे. उन्हें माइया सैंडू का कुत्ता दिखा, जैसे ही उसे सहलाने के लिए वे नीचे झुके, दौड़ाकर उन्हें कुत्ते ने काट लिया. मेल्दोवा के राष्ट्रपति के कुत्ते ने ऑस्ट्रियन राष्ट्रपति को काट लिया. काटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. चिशिनाउ में बेलेन सैंडू के साथ खड़े होते हैं, वहीं कुत्ता भी होता है. जैसे ही वे झुकते हैं, उन्हें कुत्ता काट लेता है.

अब अपने कुत्ते कोड्रट की वजह से माइया सैंडू को ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति से माफी मांगनी पड़ी है. जब ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति ने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि वे कुत्तों को पसंद करते हैं, वे उनकी उत्तेजना को भी समझते हैं. जवाब में माइना सैंडू ने माफी मांगी और कहा कि उनका कुत्ता लोगों की भीड़ से डर गया था, इस वजह से काट लिया.