लखनऊ नगर निगम जोन-8 में हाउस टैक्स को लेकर हुई गड़बड़ी मामले में डीएम ने एक कमेटी बनाई है। 25 जून को अधिकारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। सूत्रों की मानें तो GIS सर्वे में हाउस टैक्स में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है।
इसकी शिकायत लखनऊ डीएम सर्यूपाल गंगवार से की गई थी। इस पर एक्शन लेते हुए डीएम ने एक टीम गठित कर दी है। टीम नगर निगम जोन-8 के जोनल अधिकारी अजीत राय, टीएस सोनी और देवी शंकर दुबे का बयान दर्ज करेगी। इसको लेकर 25 जून सुबह 12 बजे का समय दिया गया है।
ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर पीजीआई रोड और आशियाना में हाउस टैक्स के निर्धारण में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई है। आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों के वार्षिक कर निर्धारण में बड़े स्तर पर बड़बड़ी की बात सामने आ रही है। इसको लेकर शासन स्तर पर भी शिकायत दर्ज की गई थी।
शासन से भी मामले में जल्द जांच शुरू होगी। फिलहाल डीएम की जांच टीम में शामिल नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ अंकित कुमार की तरफ से पत्र जारी कर आरोपियों को 25 मार्च को बयान दर्ज कराने के लिए नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ कार्यालय बुलाया गया है।
बताया जा रहा है कि यहां पुराने बिल की जगह नया बिल जनरेट किया गया है। इसमें हाउस टैक्स बढ़ाने की जगह कम कर दिया गया है। इसकी वजह से विभाग को हर साल लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।