बदल गई उपचुनावों की तारीख तो ! जानें यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर क्या बोला चुनाव आयोग

केंद्रीय चुनाव आयोग ने 14 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया है. इनमें नौ विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश से तो चार पंजाब और एक केरल से है. चुनाव आयोग के मुताबिक इन 14 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को ही होगी.

चुनाव आयोग के मुताबिक उनको राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए क्योंकि उस दिन धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम हैं, जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कतें आ सकती है और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा. केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा सीटों के अलावा 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया था और यह उपचुनाव 13 नवंबर और 20 नवंबर को होने हैं और इन सभी सीटों पर मतगणना 23 नवंबर को ही होगी.