कोरांव/प्रयागराज – माँडा ब्लाक के हाटा गाँव व बाजार में बजबजाती हुई नालिया खोल रही हैं सफाई व विकास की. पोल वर्तमान में हाटा गाँव में दो सफाई कर्मी डयूटी पर हैं ,जिसमें से दोनो सफाई कर्मचारी लगभग पांच साल से एक भी दिन गाँव व बाजार हाटा में दिखाई नहीं दिए. ब्लाक अधिकारियों की मिली भगत से फर्जी हाजिरी बनाते हैं और घर बैठे तनख्वाह लेते हैं. दोनों सफाई कर्मचारियों के विषय में जब ग्राम प्रधान से बात किया तो पता चला कि दोनो सफाई कर्मी किसी भी हालत में सफाई करने को तैयार नही हैं. जिसकी सूचना लिखित व मौखिक रूप से प्रधान द्वारा एडियो पंचायत माँडा को दी गई है . किंतु अधिकारियों की मेहरबानी से दोनों सफाई कर्मचारी कहते हैं कि हम लोग सरकारी कर्मचारी हैं और तनख्वाह सफाई करने का नहीं लेते हैं .