रोहित शर्मा की जगह लेने को तैयार ओपनर के नाम पर है क्रिकेट स्टेडियम, ठोक चुका है 37 शतक ?

भारत को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने उतरेगी. इस मेगा सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में जगह बनाने वाले ओपनर अभिमन्यू ईश्वरन के ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करने की उम्मीद है. कप्तान रोहित शर्मा के निजी कारणों से पहले मैच में ना खेलने पर उनको मौका दिए जाने की खबर है. घरेलू क्रिकेट में 37 शतक ठोक चुके इस क्रिकेट के नाम पर भारत में एक क्रिकेट स्टेडियम है.

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे एक खिलाड़ी के लिए खास हो सकता है. बंगाल के लिए ओपनिंग करते हुए पिछले कुछ सालों में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यू ईश्वरन को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. बताया जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में निजी कारणों से बाहर रह सकते हैं. उनकी जगह पर यशस्वी जायसवाल के साथ अभिमन्यू ईश्वरन पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं.

अभिमन्यू के नाम पर क्रिकेट स्टेडियम

आम तौर पर क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने वाले दिग्गज क्रिकेटर के नाम पर क्रिकेट स्टेडियम का नाम रखा जाता है. अभिमन्यू ऐसे इकलौते एक्टिव क्रिकेटर हैं जिनके नाम पर कोई क्रिकेट स्टेडियम है. पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन बेटे के जरिए अपने अधूरे सपने को पूरा करना चाहते थे. उन्होंने अपने बेटे के नाम पर देहरादून में एक स्टेडियम बना डाला, जहां क्रिकेट के साथ कई खेल के मुकाबले आयोजित होते हैं. पीटीआई से उन्होंने बताया था कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने से पहले वो न्यूज पेपर और आई क्रीम बेचकर कमाई किया करते थे.

बंगाल के लिए पारी की शुरुआत करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन के नाम पर अभिमन्यू क्रिकेट एकेडमी है. साल 1988 में पिता रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन ने अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी शुरू की थी. साल 2005 में रंगानाथन ने देहरादून में फर्स्टक्लास क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए अपनी सारी कमाई लगा दी. बीसीसीआई इस स्टेडियम में मुकाबलों का आयोजन करती है. कमाल बात यह है कि बेटे अभिमन्यू ने इस स्टेडियम में रणजी मैच खेला और शतक भी लगाया.

अभिमन्यू का शानदार फॉर्म

अभिमन्यू ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. पिछली 6 पारियों में 4 शतक जमाते हुए 600 रन से ज्यादा रन बनाए हैं. दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी के खिलाफ 157 रन, इंडिया डी के खिलाफ पहली पारी में 116 रन, ईरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए मुंबई के खिलाफ 191 रन बनाए. इसके बाद रणजी ट्रॉफी में यूपी के खिलाफ नाबाद 127 रन बनाए हैं.

अभिमन्यु के नाम 37 शतक

अभिमन्यू ईश्वरन ने 99 फर्स्ट क्लास मैच की 169 पारियों में 49.92 की औसत से 7638 रन बनाए हैं. 88 लिस्ट ए में 47.49 की औसत से 3847 रन और 33 टी20 की 37.53 की औसत से 976 रन बनाए. फर्स्टक्लास में अभिमन्यू ने 27 शतक बनाए हैं जबकि लिस्ट ए में 9 और टी20 में 1 शतकीय पारी खेली है. अब तक घरेलू क्रिकेट में यह बल्लेबाज 37 सेंचुरी ठोक चुका है.