लोकभवन के सामने दंपत्ति ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया, पढ़िए खबर

लखनऊ के लोक भवन के बाहर आत्मदाह करने पहुंचे दंपत्ति को हजरतगंज पुलिस ने बचा लिया। निगोहा के प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए दंपत्ति ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। चौकीदार मनोहर लाल का आरोप है कि प्रधान के द्वारा उन्हें चुनावी रंजिश में फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है।
लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के इमलिहा के भगवानपुर के रहने वाले चौकीदार मनोहर लाल और उनकी पत्नी ने गुरुवार की सुबह 11: 05 बजे के करीब लोग भवन के बाहर पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस की सक्रियता की वजह से जैसे ही मनोहर लाल और उनकी पत्नी ने मिट्टी का तेल का डिब्बा खोला वैसे ही हजरतगंज पुलिस में उनको कब्जे में ले लिया। पुलिस की सक्रियता से वजह से मनोहर लाल उनकी पत्नी उर्मिला देवी को बचाया गया।
चौकीदार मनोहर लाल का आरोप है कि प्रधान के दौरान चुनावी रंजीश के तहत मोहनलालगंज में फर्जी मुकदमे में फंसाया गया। चौकीदार ने यह भी आरोप लगाए कि प्रधान के साथ कुछ और नेता भी शामिल है जो उनके ऊपर दबाव बना रहे हैं। आए दिन धमकियां मिल रही है।