सिल्वर हाइट अपार्टमेंट से निकली कार ने दो साल की मासूम सृष्टि को रौंदा, सड़क पर शव रखकर लोगों ने किया प्रदर्शन

लखनऊ में कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित घसियारी मंडी में बुधवार रात सिल्वर हाइट अपार्टमेंट से निकली कार ने दो साल की मासूम सृष्टि को रौंद दिया। बच्ची की चीख सुनकर पास ही टहल रही उसकी मां किरन पास पहुंची तो देखा बच्ची खून से लथपथ पड़ी थी। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्‌ठा होने लगे। उन्हें देखकर ड्राइवर कार लेकर भाग निकला।
आक्रोशित परिजनों ने ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बुधवार रात 12 बजे के बाद पुलिस ने शव को हटाने की कोशिश की। तो भीड़ में शामिल लोग भड़क गए और पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठी फटकारते हुए कर लोगों को खदेड़ दिया। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल यहां शांति बनी हुई है।
बाराबंकी चंदौली में रहने वाले दुर्गेश गुप्ता दो महीने पहले अपनी पत्नी कंचन और बेटी सृष्टि को लेकर लखनऊ के कैसरबाग स्थित घसियारी मंडी में छोड़ गए। यहां उनका ससुराल है। बुधवार रात करीब आठ बजे सृष्टि सिल्वर हाइट अपार्टमेंट के परिसर में खेल रही थी। परिवार को उस वक्त पूरी घटना का पता चला, जब मां कंचन घर से बाहर निकली। कंचन ने सृष्टि को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा देखा।
उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। परिजन उसको गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी सांस थम चुकी हैं। जब परिवार के लोगों ने अपार्टमेंट के और लोगों से पूछताछ की, तो सामने आया कि एक कार ने सृष्टि को टक्कर मारी थी। जिसके बाद ये हादसा हुआ।
गुस्साए परिजनों ने कार के ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को अशोक लाट चौराहे पर रख दिया। यहां लोग जमा हो गए और प्रदर्शन शुरू हो गया। चारों तरफ जाम लग गया। लोगों का आक्रोश देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
पुलिस अधिकारी देर रात तक लोगों को समझाने की कोशिश करते रहे। इस दौरान ही करीब 40-50 लोग अपार्टमेंट पहुंच गए। जिन्हें रोकने की कोशिश पुलिस ने की। इस पर पुलिस से हाथापाई हो गई। देर रात करीब 12 बजे पुलिस ने जबरदस्ती शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की कोशिश की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अशोक लाट चौराहे से लाटूश रोड जाने वाली सड़क पर इकट्‌ठा होकर पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू किया। इसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकारना शुरू किया। भीड़ को खदेड़ दिया।
ACP कैसरबाग प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चालक की तलाश के लिए घटनास्थल के पास लगे CCTV की फुटेज खंगाली गई। कुछ तस्वीरें मिली भी हैं। जल्द ही ड्राइवर को पकड़ लेंगे